Wednesday , December 18 2024

Case On SP MLA: इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिराने के मामले में रानीगंज विधायक समेत 56 के खिलाफ मुकदमा

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना इलाके के शिवसत में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिराने के मामले में क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है। 

शिवसत में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का रानीगंज से सपा विधायक आरके वर्मा ने गुरुवार को निरीक्षण किया था। उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया था। उनके द्वारा धक्का देने से दीवार और पिलर गिर गई थी। 

इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने तीन सदस्य कमेटी जांच के लिए गठित की थी। विधायक के निरीक्षण के दूसरे दिन मजदूर काम बंद कर भाग गए। 

इस मामले में निर्माण कराने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद इरशाद ने रानीगंज विधायक आरके वर्मा समेत छह नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

new ad