Wednesday , December 18 2024

UP News: यूपी के सभी लाइट एंड साउंड शो आज से 17 अगस्त तक रहेंगे निशुल्क, आदेश जारी

सार

यूपी में संचालित सभी लाइट एंड साउंड शो 17 अगस्त तक निशुल्क रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है।

लाइट एंड साउंड शो।

लाइट एंड साउंड शो। – फोटो :Lok Nirman Times

विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में संचालित सभी लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन शो को 14 से 17 अगस्त तक नि:शुल्क कर दिया है।

यही नहीं लेजर शो और डिजिटल गैलरी आदि में भी आम जन व सैलानियों को निशुल्क एंट्री मिलेगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। 

उन्होंने सभी निकायों व विभागों द्वारा संचालित शो को निशुल्क करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम भी मौजूद थे।