Wednesday , December 18 2024

बड़ौत में कलयुगी बेटे का तांडव, धारदार हथियार से पिता और 2 सगी बहनों का किया कत्‍ल

यूपी के बड़ौत में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता और 2 सगी बहनों की धारदार हथियार से हमला कर हत्‍या कर दी। बताया जा रहा है कि गलत चाल-चलन की वजह से पिता ने उसे सम्‍पत्ति से बेदखल कर दिया था।

बड़ौत में कलयुगी बेटे का तांडव, धारदार हथियार से पिता और 2 सगी बहनों का किया कत्‍ल

यूपी के बड़ौत की चौधरान पट्टी में एक कलयुगी बेटे ने जमकर तांडव मचाया। उसने धारदार हथियार से हमला कर अपने पिता और दो सगी बहनों का कत्ल कर दिया। घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया।  बताया जा रहा है कि सम्‍पत्ति से बेदखल कर दिए जाने के बाद गुस्‍से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। 

ब्रजपाल (60 वर्षीय) ने गलत चाल चलन के चलते अपने बेटे अमर को कुछ दिन पहले सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था। इस बात से अमर अपने पिता से नाराज चल रहा था। सोमवार की रात अमर के पिता ब्रजपाल, 25 बर्षीय बहन ज्योति व 17 वर्षीय अनुराधा घर मे सो रही थी। उसकी माँ शशिप्रभा मकान की छत पर सो रही थी।

देर रात अमर ने धारदार हथियार से हमला कर अपने पिता व दोनों बहनों की हत्या कर दी। उनके चिलाने की आवाज सुनकर माँ शशिप्रभा वहां पहुँची। माँ को देख अमर वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

शशिप्रभा ने अपने बेटे को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है।आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।प्रमोटेड आर्टिकल्स