Wednesday , December 18 2024

Barabanki News: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को घेरा, अभद्रता और धक्का-मुक्की की

सार

बाराबंकी में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता और धक्का-मुक्की की। इससे परेशान टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

एसडीओ व अन्य कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की हुई।

एसडीओ व अन्य कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। 

विस्तार

बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मेलारायगंज गांव में बृहस्पतिवार सुबह बिजली चोरी की जांच कर रही टीम पर ग्रामीण हमलावर हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जमकर हंगामा हुआ।

एसडीओ रामगोपाल के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह मेलारायगंज गांव में कुछ लोगों द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी। टीम में जब धरपकड़ शुरू की तो ग्रामीण एकत्रित हो गए। कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने टीम के साथ अभद्रता की और धक्का-मुक्की की। इस दौरान भारी हंगामे के बीच बिजली विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

एसडीओ का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।