तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के दाम जारी ,जानें लेटेस्ट अपडेट
October 6, 20221 Views
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ शहरों में कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब सरकार ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में 21 मई 2022 को कम हुई थी। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम थी।देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
इन शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुआ बदलाव
गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 से कम होकर 96.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 90.05 रुपये से घटकर 89.84 पर आ गई है।
नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.76 से घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर हो है। वहीं, डीजल की कीमत 89.93 रुपये प्रति लीटर से घटकर 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।
जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये से बढ़कर 108.56 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 से बढ़कर 93.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.80 रुपये घटकर 107.54 रुपये और डीजल की कीमत 94.56 रुपये से घटकर 94.32 रुपये हो गई है।
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ओपेक+ देशों की ओर से उत्पादन घटाने के एलान किए बाद कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उबाल देखा जा रहा है। ब्रैंड क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल की पार कर 93 डॉलर के ऊपर आ गई है।