Sunday , September 29 2024

सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन लागू

दीपोत्सव के चलते अयोध्या धाम में रविवार की सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। नेशनल हाईवे के रास्ते अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि लकड़मंडी चौराहा से पुरानी सरयू पुल की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे। ऐसे में बस्ती बाईपास की तरफ वाहन जाएंगे। साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से बस्ती बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे। बालू घाट चौराहा से रामघाट चैराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे में बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा होते हुए जा सकेंगे। इसी तरह परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। काशीराम कालोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग होते हुए वहां के निवासी आ जा सकेंगे। प्रतिबंध विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ भी होगा। आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नम्बर चार से बाईपास जाएंगे। गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ भी प्रतिबंध  लागू रहेगा ऐसे में गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी, गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चैराहे से बाईपास जा सकेंगे। स्थानीय लोग लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए अपने गन्तव्य या फिर कांशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।