ज़हरीली होती जा रही बिहार की इन 5 जिलों की हवा, AQI 300 के पार
बिहार में छठ महापर्व के दौरान हवा खराब की संभावना है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को AQI में गिरावट देखने को मिली। राज्य के 5 जिलों में हवा की स्थिति आज बहुत खराब है। राजधानी पटना में हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ सिवान, मोतिहारी, दरभंगा और बेगूसराय में AQI 300 के पार नोट किया गया। हालांकि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाके हवा ठीक है।
छठ त्योहार को देखते हुए अगले दो दिनों में हवा और खराब होने की संभावना जताई जा रही है। पर्व के दौरान पटाखे के उपयोग और ज्यादा आवागमन होने से हवा की क्वालिटी में गिरावट आएगी।
शनिवार की सुबह 9 जिलों में AQI 200 को पार पाई गई। इनमें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, कटिहार, गया, छपरा, बक्सर, भागलपुर और बेतिया शामिल हैं। छः जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच हैं जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस रेंज में भी संवेदनशील और बीमार लोगों को सांस लेने में कष्ट होता है। शनिवार को एक भी जिला ऐसा नहीं दिखा जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा कहा जाए।
शहर AQI हवा कैसी है
अररिया —- ——-
आरा 197 अच्छा नहीं
औरंगाबाद 164 अच्छा नहीं
बेगूसराय 382 बहुत खराब
बेतिया 276 खराब
भागलपुर 217 खराब
बक्सर 225 खराब
छपरा 289 खराब
दरभंगा 305 बहुत खराब
गया 208 खराब
हाजीपुर 287 खराब
कटिहार 297 खराब
किशनगंज 173 अच्छा नहीं
मोतिहारी 373 बहुत खराब
मुंगेर 174 अच्छा नहीं
मुजफ्फरपुर 205 खराब
पटना 322 बहुत खराब
पूर्णिया 144 अच्छा नहीं
सहरसा —– ———
समस्तीपुर 296 खराब
सासाराम 143 अच्छा नहीं
सीवान 388 बहुत खराब
कब हवा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो जाती है
एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर वाय प्रदूषण के स्तर को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। इस आधार पर AQI के नंबर किस खतरे की तरफ इशारा करते हैं, लिस्ट में देखें –
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50 अच्छा है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छा नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा