यूपी में कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा, रेलवे ने ट्रेनों को ले कर जार किया निर्देश
यूपी में मौसम परिवर्तन के साथ ही कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। रेलवे ने नदी किनारे कोहरे गहराने की आशंका होने पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाने के आदेश दिए हैं। मुख्यालय ने साफ कहा कि रेल मार्गो पर धुंध होने पर 70 किमी की रफ्तार से गाड़ी दौड़ाई जाएं। शनिवार को भी मुरादाबाद मंडल में गढ़, गजरौला क्षेत्रों में कोहरे का असर रहा। हालांकि अभी कोहरा घना न होने से गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा अंतर नहीं पड़ा।
दिवाली के बाद मौसमी बदलाव की आहट होने लगी है। ठंड के मौसम में कोहरा गहराने का असर रेल संचालन पर पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने पहले सुरक्षित संचालन के लिए निर्देश जारी कर दिए। मुरादाबाद में गाजियाबाद रुट पर 110 को छोड़कर बाकी सेक्शनों में स्पीड सौ किमी प्रति घंटा है। पर इस बार रेलवे बोर्ड ने कोहरे में गाड़ियों को 70 किमी की रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए है। पर घने कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा होगी। हालांकि इस बार फॉग सिग्नल डिवाइस होने से लोको पायलट को अगले सिग्नल की दूरी का पता चलता रहेगा। इस नाते गाड़ियों को 70 किमी की रफ्तार से चलाने को कहा गया है।
शनिवार को रेल मंडल में कई जगहों पर धुंध रही। ज्यादा असर दिल्ली रूट पर गढ़ के पास गंगा नदी के किनारे रहा। रेलवे का कहना है कि कोहरा ज्यादा घना न होने से रेल संचालन पर असर नहीं आया। अलबत्ता कोहरे में ट्रेन संचालन के दौरान एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं।