प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपियों पर कैश इनाम देने की घोषणा की
कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपियों पर कैश इनाम देने की घोषणा की है। दो आरोपियों पर पांच-पांच लाख जबकि दो आरोपियों पर 2-2 लाख रुपये का कैश इनाम रखा गया है।
कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वांटेड आरोपियों पर कैश इनाम घोषित किया है। जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है वो प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य भी हैं।
एनआईए ने आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। एजेंसी ने कहा कि मोहम्मद मुस्तफा उर्फ मुस्तफा पैचार और तुफैल की जानकारी देने वाले को 5-5 लाख रुपये कैश, जबकि उम्मार फारूख और अबुबक्कर सिद्दिक की जानकारी देने वाले को दो-दो लाख रुपये कैश इनाम दिया जाएगा।