Sunday , November 24 2024

नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी गैस लीक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल, लाया जा रहा मुंबई

80 फीसदी तक जल चुकीं गंभीर रूप से घायल सांसद की मां का अस्पताल में हुआ निधन

काठमांडू : नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी की मां का एलपीजी गैस लीक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद निधन हो गया। नेपाल के कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी एलपीजी गैस लीक से हुए विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस विस्फोट में चंद्र भंडारी 25 फीसदी और उनकी मां हरीकला भंडारी करीब 80 फीसदी जलने से गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद दोनों को कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि वहां इलाज के दौरान सांसद की बुजुर्ग मां का देहांत हो गया।

घटना बुधवार रात करीब दस बजे की बुद्धनगर स्थित सांसद निवास की है। बता दें कि चंद्र भंडारी बीते दिनों हुए आम चुनाव में नेपाल की गुलमी संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे। नेपाल सांसद को बेहतर रइलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है। सांसद को एयर लिफ्ट करके मुंबई भेजा जा रहा है। इससे पहले कीर्तिपुर अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि घायलों की हालत अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए देश से बाहर किसी विशेषज्ञ अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ेगा।