Wednesday , January 1 2025

आईआईए लखनऊ द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

लखनऊ : इंडिया सोलर प्रदर्शनी के दौरान आईआईए, लखनऊ इलेक्ट्रिक वाहन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। सुबह के सत्र का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना एंड सीसी विभाग द्वारा मुख्य अतिथि के रूप किया गया। अनुपम शुक्ला, आईएएस, निदेशक, यूपीएनईडीए, मुख्य वक्ता के रूप में, तत्पश्चात तारिक हसन नकवी, संयोजक, राष्ट्रीय सौर संगोष्ठी, आईआईए द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। नीलम, पीसीएस-सचिव/सीपीओ, यूपीएनईडीए, विकास गुप्ता, निदेशक, सनलेड एनर्जी, प्रो.ज्योत्सना सिंह, निदेशक, रिन्यूएबल एनर्जी, एलयू आदि वक्ता भाग लिये।

दूसरे सत्र का उद्घाटन कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) मुख्य अतिथि के रूप में किया गया था। सभी स्वागत अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष, आईआईए के द्वारा किया और आईआईए के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर भरत राज सिंह, महानिदेशक, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ थे, जिन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर और वर्तमान तकनीकों और भविष्य की उन्नति विषय पर विस्तार से संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत तीसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बनने की योजना बना रहा है। अन्य वक्ताओं में शिव कुमार पाठक, उपयोगकर्ताओं और व्यापार सेटअप के लिए नीतियां और प्रोत्साहन, पीके सूद, अध्यक्ष, रेग्नेंट एनर्जी सॉल्यूशंस, नई दिल्ली, ने बैटरी के विषय में और धन्यवाद प्रस्ताव नीरज सिंघल सीनियर वीपी, आईआईए द्वारा प्रस्तावित किया गया था।