लखनऊ : एक्स आर्मी पोस्टल सर्विस एसोसिएशन (अवध क्षेत्र), मुख्यालय लखनऊ के तत्वावधान में लखनऊ के रुचिखंड, (सैनिकनगर के समीप) स्थित समादा होटल में रविवार को उनका 52वाँ कॉर्पस दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। लखनऊ में रहने वाले सेना डाक सेवा के पूर्व सैनिकों व मध्य कमान (एपीएस) के सेवारत अधिकारियों व स्टाफ़ के लोगों ने सपरिवार उपस्थित होकर (लगभग 120 ) रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। सबसे पहले कर्नल एस सी सिंह ने सभी का स्वागत किया और इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात् राष्ट्र गान, कॉर्पस सांग के बाद कुछ बच्चों, महिलाओं व पूर्व व सेवारत सैनिकों ने अपने अपने गीत गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। इसी बीच इस एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया । इसमें ले. कर्नल ए एस मिश्र, सेवा. नि. को अध्यक्ष, ले. कर्नल कमल सिंह, सेवा. नि. को उपाध्यक्ष, सूबे. वी बी यादव, को महासचिव, वारंट अफ़सर आदित्य कुमार रावत को सचिव, वारंट अफ़सर सत्येन्द्र कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवम् कर्नल शिवबालक सिंह, वारंट अफ़सर तपस कुमार गौतम, वारंट अफ़सर शरद कुमार कुशवाहा, वारंट अफ़सर दीपक वर्मा व हरी राम गुप्ता को सदस्य सर्व सम्मति से चुना गया।
कर्नल शिव बालक सिंह ने इस एसोसिएशन के संविधान/नियम व उपनियम (बाईलॉज) की रूपरेखा सभी उपस्थित सदस्यों को पढ़कर सुनाई, जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। ले. कर्नल एच यू ख़ान निदेशक सेना डाक सेवा ने आयोजन को सफल बनाने के लिये समस्त उपस्थित सैनिकों, पूर्व सैनिकों, महिलाओं व बच्चों को बधाई ज्ञापित की। अंत में कर्नल आदि शंकर मिश्र ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कर्नल एस सी सिंह, कर्नल पीएन श्रीवास्तव, कर्नल जगदीश बाबू, कर्नल आदि शंकर मिश्र, कर्नल कमल सिंह, कर्नल ओएन चतुर्वेदी, कर्नल एके मिश्र, कर्नल एस डी यादव, कर्नल एच यू ख़ान, कर्नल अनिल कुमार, सूबे केएस बाजपेयी, सूबे एसपी शुक्ल सूबे वी बी यादव, सूबे वीके मिश्र सहित कई जेसीओ, वारंट अफ़सर व जवान सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए सभी ने कर्नल आदि शंकर मिश्र व कर्नल शिव बालक सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।