Thursday , December 19 2024

2012 में किस दल को मिलीं कितनी सीटें और मत मिले

IMG_20161114_184553अशोक कुमार गुप्ता ,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने हैं. तमाम पार्टियों की अपनी-अपनी रणनीति तैयार है. उत्तर प्रदेश की  भी जातीय समीकरणों के इर्द-गिर्द हमेशा से घूमती रही है. आगामी चुनाव में भी जातीय समीकरणों का पार्टियों के साथ मेल बहुत मायने रखेगा. राजनीतिक पार्टियों के हालिया चुनावी कवायद को देखें तो यूपी में बीजेपी के मुकाबले सपा ने सत्ता में रहते हुए अभी से जातीय रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. राजनीतिक जानकार ऐसा मानते हैं कि यूपी में नेताओं का कद भी उनकी जाति में हैसियत के हिसाब से तय होता रहा है. आप यूपी के किसी भी बड़े चेहरे को देख लीजिए. चाहे वह मुलायम सिंह यादव हों या मायावती या फिर बीजेपी के हालिया चुने गये प्रदेश अध्यक्ष. यह सभी नेता अपनी जाति के बड़े नेता हैं. स्वभाविक है इनकी नजरें चुनाव में अपनी जातियों पर टिकी रहती हैं.

२०१२ में किस पार्टी को कितना मत मिला 

img1140115035_1_1उत्तर प्रदेश में 2012 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो समाजवादी पार्टी को 29.13 फीसदी और बसपा को 25.91 फीसदी मत मिले थे. उसके पीछे जायें तो 2007 विधानसभा चुनाव में बसपा को 29.5, समाजवादी पार्टी को 25.5 फीसदी मत मिले थे. बीजेपी को इन दोंनों चुनावों में 17 फीसदी के आसपास मत मिले थे.  2012 के चुनाव में कांग्रेस को 12 प्रतिशत वोट मिले थे, ये वोट अगर समाजवादी पार्टी को स्थानान्तरित हो जाएंगे तो पारिवारिक अंतर्कलह, मुलायम सिंह यादव एवं शिवपाल यादव की नाराज़गी से अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को जो हानि हुई है, उसकी रिकवरी संभव हो पाएगी. हालांकि लोकसभा चुनाव में पासा पलट गया और बीजेपी को 42.3 फीसदी और बसपा को 19.5 फीसदी और सपा को 22.6 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. वोटों के यह प्रतिशत साफ जाहिर करते हैं कि जिस पार्टी का आधार दलित वोट बैंक पर होगा, उसे लाभ जरूर होगा. इस वोट बैंक के लिये सभी पार्टियां कोशिशों में जुट गयी हैं. सपा अपने वोट बैंक के प्रतिशत को इन्हीं अतिपिछड़ों के जरिये बढ़ाने के प्रयास में लगी है. लेकिन इतना तय है कि यूपी की सियासत का सिरमौर वहीं बनेगा जिसके पास जातीय समीकरणों को अपने पाले में करने की पूरी कुव्वत होगी.

 

पार्टी सीटें
SP 224
BSP 80
BJP 47
INC 28
IEMC 1
NCP 1
PECP 4
QED 2
RLD 6
AD 1
IND 6
TOTAL 403