आरएसएमटी में कॉलेजेस दैट ऑफर द बेस्ट क्वालिटी ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम आयोजित
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कॉलेजेस दैट ऑफर द बेस्ट क्वालिटी ऑफ एजुकेशन: हाउ डू दे डू इट विषय पर एकदिवसीय फैकल्टी नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम, आईबीएस बिजनेस स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया। की नोट स्पीकर प्रोफेसर बीएफएसआई और फाइनेंस, आईबीएस गुड़गांव, प्रोफेसर आरके आनंद ने बताया कि आज सभी सफल शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ( क्वालिटी टीचिंग ) के बल पर ही सफल हुए हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वह नहीं जो सिर्फ ज्ञान पर आधारित हो बल्कि जो व्यावहारिक हो और छात्रों को समाज मे संघर्ष करने योग्य बना सकें। इस बात को आज के सारे सफल प्रबंध एवं तकनीकी संस्थानों ने समझ लिया है और उसी प्रकार से अपनी शिक्षा शास्त्र को विकसित किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर इंचार्ज प्रोफेसर अमन गुप्ता के स्वागत भाषण से शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। इसीलिए वर्तमान समय में हमें अपने शिक्षा शास्त्र को समयानुसार विकसित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतू रंजन अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम में डॉ संजय सिंह, डॉ सीपी सिंह, डॉ बृजेश कुमार, गरिमा आनंद, डॉ विनीता कालरा, अनुराग सिंह,सुजीत सिंह, विजय पांडे, विमल राय, एम पी सिंह इत्यादि उपस्थित थे।