Thursday , December 19 2024

ओवैसी का आरोप, मोदी को विदेशी ‘दाढ़ीवालों’ से इतना प्यार क्यों?

msid-56803379,width-400,resizemode-4,owaisimodiअबू धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का ‘खुली बांहों’ से स्वागत करने को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। यूपी के अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर पीएम मोदी को विदेशी ‘दाढ़ीवालों’ से इतना प्यार है, तो यही प्यार वह देश के ‘दाढ़ीवालों’ के प्रति क्यों नहीं दिखाते। इसके अलावा ओवैसी ने सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव को ‘छोटे मियां, बड़े मियां’ कहकर उनके विकास के दावों पर सवाल खड़े किए।

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए मंगलवार को अबू धाबी के प्रिंस जब राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, तो पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका स्वागत किया था। अलीगढ़ में हुई एक चुनावी सभा में ओवैसी ने मोदी की इसी बॉडी लैंग्वेज को लेकर तंज किया। उन्होंने कहा, ‘हम अपने मेहमानों का सम्मान करते हैं और निश्चित तौर पर प्रिंस का स्वागत भी अच्छी तरह से किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा लगा जैसे मोदी सुबह योग करना भूल गए हैं। जब प्रिंस आए तो लगा कि मोदी अपनी बाहें फैलाकर योग करते हुए उनका स्वागत कर रहे हैं। अगर मोदी को विदेश के ‘दाढ़ीवाले’ से इतना प्यार है, तो यही प्यार वह भारत के ‘दाढ़ीवालों’ को लेकर क्यों नहीं दिखाते।’

ओवैसी ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने पूछा, ‘प्रधानमंत्री यह दावा कैसे कर सकते हैं कि नोटबंदी के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। 120 मौतों पर वह वह क्या जवाब देंगे? क्या उन्होंने कालाधन उजागर किया है?’
एमआईम चीफ ने अपने भाषण में सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को ‘ड्रामा कंपनी’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘बड़े मियां और छोटे मियां लोगों से कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है…जबकि विकास सिर्फ उनके परिवार का हुआ है, आम आदमी को नहीं।’