Saturday , January 4 2025

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को किया सम्मानित

लखनऊ : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत योजना के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित “आयुष्मान संवाद” में भाग लेने आये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट, लखनऊ की डॉ. सुबूही कुरैशी, एमिटी बिजनेस स्कूल, एमिटी युनिवर्सिटी की डॉ. सबीना फात्मा, केजीएमयू के पूर्व विभागाध्यक्ष –दन्त संकाय डॉ. शादाब मोहम्मद, केजीएमयू के दन्त संकाय के डॉ. जितेन्द्र राव और केजीएमयू के बायो केमेस्ट्री के प्रोफ़ेसर वाहिद अली शामिल रहे। यह जानकारी डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ट्रस्ट के चेयरमैन अब्दुल नसीर नासिर ने दी।