Wednesday , January 8 2025

Decision : गांधी जयंती पर हर गांव में होगी आयुष्मान सभा

स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से होंगे आयोजन
आयुष्मान सभा के दौरान रक्तचाप, मधुमेह, क्षय रोगों की भी होगी जांच
जनपदों के स्वास्थ्य व पंचायतीराज विभाग को आयोजन संबंधी निर्देश जारी

लखनऊ : दो अक्टूबर यानि गांधी जयंती पर इस बार यूपी के हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक करना साथ ही इस मौके पर रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (शुगर) और क्षय रोग (टीबी) की जांच भी की जाएगी। इस संबंध में एनएचएम की एमडी डॉ पिंकी जोवल और महाप्रबंधक राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ लक्ष्मण सिंह की ओर निर्देश भी जारी किया गया है। प्रदेश में वर्तमान में क्षय रोग के 348022 मरीज हैं। इसमें 13232 एमडीआर और 334790 नॉन एमडीआर मरीज हैं। क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में 26943 निक्षय मित्र 274688 मरीजों को गोद लेकर 157946 पोषण पोटली वितरित कर चुके हैं। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि दो अक्टूबर को हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएं। इस सभा के दौरान ग्रामीणों को बीमारियों व सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य देखभाल संबंधी मिथक को दूर करने के प्रयास किए जाएं। आयुष्मान सभा के बाद आयुष्मान कार्ड वितरण करें।

इस मौके पर समस्याग्रस्त मरीजों के रक्तचाप, मधुमेय और क्षय रोगों की भी जांच होगी। यह आयुष्मान सभा ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में होगी और ग्राम प्रधान ही इसमें मुख्य वक्ता होंगे। साथ ही स्वास्थ्य लाभ पा चुकी गर्भवती व धात्री महिलाएं, किशोर और पुरुष अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। गौरतलब है कि बीते 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भवः का उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के पांच प्रमुख घटक रहे हैं। इसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्यमान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम/ आयुष्मान नागरीय वार्ड शामिल हैं।