Friday , April 11 2025

महिला ने सोशल साइट्स पर दिखाया शरीर, जाना पड़ा जेल

ईरान। सोशल साइट्स पर फेमस होने के चक्कर में ईरान की महिला ने अपना शरीर दिखाया, लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया। दरअसल ईरान में एक महिला बॉडी बिल्डर ने फेमस होने के लिए अपनी बॉडी की फोटो सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दी जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा। ईरान की शिरीन नोबाहरी ने अपने मसल्स की तस्वीर जैसे ही इंस्टाग्राम पर शेयर की वैसे ही उन पर नग्नता का आरोप लगाते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।2-7

महिला ने अपना शरीर दिखाया तो लगा नग्नता का आरोप, जाना पड़ा जेल..

शिरीन नोबाहरी एक बॉडी बिल्डर हैं और वो कई इंटरनेशल प्रतियोगित में हिस्सा ले चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए कुछ फोटो पोस्ट किए थे। लेकिन ऐसा करना उनके लिए बड़ा महंगा साबित हुआ।

ईरान के गैर-इस्लामिक संगठन की ओर से शिरीन पर इस तरह के फोटो अपलोड करने के आरोप में 50 यूरो का जुर्माना लगाया गया। शिरीन ने जब इतनी भारी रकम अदा नहीं कर पायीं तो उन्होंने जेल जाना पड़ा। ईरान में महिलाओं को अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में हिस्‍सा लेने की मंजूरी है, लेकिन खेलों में हिस्‍सा लेते वक्‍त उन्हें अपना शरीर पूरी तरह से ढकने का निर्देश दिया गया है।