Saturday , November 23 2024

मंडलायुक्त ने दी सहस्त्रबाहु व डा.काशी प्रसाद की मूर्ति लगवाने का आश्वासन

विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में मंडलायुक्त से मिला क्लब का प्रतिनिधिमण्डल

सुरेश गांधी

वाराणसी : चंदौली के दीन दयाल नगर विधायक व जायसवाल क्लब के संरक्षक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में जायसवाल क्लब का प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से मिला। इस दौरान विधायक द्वारा सौंपे गए मांग पत्र के बाबत कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने जायसवाल समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्राबाहु व श्रद्धेय डॉ काशी प्रसाद जायसवाल की मूर्ति वाराणसी के किसी प्रतिष्ठित स्थान पर लगवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मंडलायुक्त को समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्राबाहु व श्रद्धेय काशी प्रसाद जायसवाल के जीवनी के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद विधायक रमेश जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अजय जायसवाल, महामंत्री भरत जायसवाल व सुरेश गांधी ने मंडलायुक्त को सूत्रीय मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में जायसवाल समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्राबाहु एवं समाज के पुरोधा व शिक्षाविद डॉ काशी प्रसाद जायसवाल की मूर्ति लगाने की मांग प्रमुख है।

बता दें कि विधायक रमेश जायसवाल ने मनोज जायसवाल की पहल पर पहले भी वाराणसी में भगवान सहस्त्राबाहु व श्रद्धेय काशी प्रसाद जायसवाल मूर्ति लगाने की मांग न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कर चुके है, बल्कि सदन में भी प्रमुखता से उठा चुके है। जायसवाल क्लब के राष्टींय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे देश में जायसवाल सहित वैश्य समाज की एक बड़ी आबादी है। अगर उनकी मांगें पूरी हुईं तो समाज के लोगों का दिल जितने में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सफल होंगे। उन्होंने कहा कि रमेश जायसवाल की तत्तपरता दर्शाता है कि वह समाज के लिए दिल से समर्पित है। विधायक जी पहले नेता हैं जो समाज के लिए न सिर्फ समर्पित है, बल्कि उनके हर दुख सुख में भागीदारी कर उनका हौसला अफजाई करते हैं और समाज का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सीना तानकर खड़े हो जाते हैं।