यूपी के दादरी की अनाज मंडी पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा आज कालेधन वाले लाइन में नहीं बल्कि आम लोग लाइन में खड़े हैं।
उन्होंने वहां, आम जनता से बात की और उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, एटीएम की लाइन में ईमानदार लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा गरीबों का पैसा बैंकों में पड़ा है। कैशलेस होने से अमीरों को और पैसा मिलेगा।
राहुल गांधी ने आम जनता से पूछा कि वे कैसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी काट रहे हैं। वे बैंक जा रहे हैं कि नहीं, उन्हें पैसे मिल रहे हैं कि नहीं। उन्होंने महिलाओं से बात की ।