Wednesday , January 8 2025

Noble Initiative : बेसहारा और दिव्यांगजनों को बांटे कम्बल व खाने के पैकेट

लखनऊ : छात्रों द्वारा संचालित लाफीडूसी समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष यश सेंगर की अगुवाई में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय एवं हनुमान सेतु मंदिर, लखनऊ के समक्ष गरीब एवं दिव्यांग जनों को कंबल का वितरण किया गया। इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर अपना जीवन गुजार रहे गरीब, बेसहारा तथा दिव्यांग जनों को लगभग 600 खाने के डिब्बे तथा 100 कम्बल बांटे गये। कम्बल व भोजन के पैकेट पाकर लभार्थीगण भावुक हो गये और संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी। संस्था अनाथ एवं बेसहारा लोगों के साथ-साथ घुमंतू कुत्तों के प्रति भी अपनी दयाभाव रखते हुए 25 किलोग्राम डॉगफूड्स के पैकेट गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में वितरित किये। संस्था के सदस्यों द्वारा किये गये इस सामाजिक और पुनीत कार्य के माध्यम से समाज के लोगों को संदेश यह संदेश गया कि हम जिस समाज में रह रहे हैं, वहां जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की भी पूर्ति का प्रयास करना चाहिए। इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष यश सेंगर के अलावा इशानिका सिंह, अर्जुन प्रताप सिंह, सज्जाद हैदर, मृदुल सिंह,अभिषेक यादव तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।