Friday , December 27 2024

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के अंतर्गत सोमवार को राजधानी लखनऊ में हॉल-ए सी०एस०आई० टॉवर, विपिनखण्ड, गोमतीनगर के बूथ 338 पर मतदान किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं के लिए विशेष केन्द्र बनाए गए हैं। उप्र में यह प्रयोग किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें। इसके तहत नोएडा, गाजियाबाद, बरेली और लखनऊ जैसे शहरों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। यदि इसके अच्छे नतीजे आते हैं तो भविष्य में ज्यादातर बहुमंजिला इमारतों में ऐसे विशेष मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। आज यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करता हूं।