Saturday , November 23 2024

फुटबॉल की काफी संभावनाएं हैं वाराणसी में : पृथीजीत

पुरस्कार वितरण के साथ फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन
अक्षत सर्वोत्तम खिलाड़ी, उभरते खिलाड़ी का खिताब खुशी को

वाराणसी : 12 जून से सिएट कॉलेज गहनी वाराणसी के खेल मैदान पर चल रहे फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इंटर काशी के अध्यक्ष पृथीजीत ने इस अवसर पर कहा- वाराणसी में फुटबॉल की काफी संभावनाएं हैं और आने वाले वक्त में यहां से बेहतर खिलाड़ी देश को मिल सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत संजय कुमार, डिप्टी जनरल मैनेजर इंडियन बैंक, पृथीजीत, फाउंडर मेंबर इंटर काशी, डॉ अशोक कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य उदय प्रताप महाविद्यालय, नवीन कुमार सिंह प्रबंधक सियट कॉलेज, मुश्ताक अली अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर, सत्येंद्र बहादुर सिंह, सचिव, यूपीएसए, राजीव तिवारी मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक, राम अवतार सिंह ब्रांच मैनेजर उदय प्रताप कॉलेज, केतन तारे एवं माधुरी तारे को बैच लगाकर, स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया गया।

पुरस्कार वितरण के अंतर्गत 72 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षकों, ग्राउंडमैन कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। विशिष्ट सम्मान के अंतर्गत अंडर 10 में अक्षत माहेश्वरी, अंडर 13 में मोहम्मद शकित गुलजार, अंडर 15 में श्लोक तारे और अंडर 15 से ऊपर देवांश सेठ को सर्वोत्तम खिलाड़ी के सम्मान से सम्मानित किया गया। उभरते खिलाड़ी का किताब खुशी को मिला। शिविर के सबसे अनुशासित खिलाड़ी का सम्मान अक्षत माहेश्वरी के नाम गया। जहां मैदान को ठीक-ठाक रखने और व्यवस्थित करने के लिए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

वहीं उन दर्शकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों को प्रेरणा दी। मानसी अग्रवाल और खुशबू माहेश्वरी उसमें प्रमुख थी। महिला अभिभावकों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी मुन्नी देवी ,मोनिका सिंह, मानसी अग्रवाल और सुरुचि को भी पुरस्कार दिया गया। विशेष सम्मान के अंतर्गत चंदन राठौर, दिनेश नेगी, किरण और पलक सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार सिंह जी ने किया।