Thursday , December 19 2024

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तारकेश्वर मिश्र के बंगले में चल रहा था सेक्स रैकेट

lkw
लखनऊ : दो दिन पहले इंदिरा नगर थाना स्थित एक निजी आवास पर पुलिस ने छापामारी करके हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलाशा किया है .  मकान दर्जा  प्राप्त राज्यमंत्री तारकेश्वर मिश्र का था  जिसमे  यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट की संचालक  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

पुलिस का कहना है कि बीटेक पास सत्यम ने पिकनिक स्पाट गेट के पास शिवपुरी कालोनी में बलिया निवासी तारकेश्वर मिश्रा के मकान में सत्यम,उसका फुफेरा भाई अजय पटेल, अकिल और  अमन मकान में  रहकर धंधा करते थे . स्थानीय लोगो ने पुलिस को बताया की मकान में अक्सर लडकियों का आना जाना लगा रहता था .

एएसपी डा संजय कुमार ने बताया की वाहन चोरी में जेल में गए  सत्यम का सम्बन्ध सेक्स रैकेट में शामिल लोगो से हो गे थे . उन्ही कि मदद  से सत्यम ने काल गर्ल से सम्पर्क बनाया उन्हें इस मकान में लाकर गोरखधन्धा चलाने लगा .छापेमारी के दौरान मकान से आपति जनक तस्वीर और ब्लू पिक्चर के चिप पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .