बीजिंग। चीन ने रात के समय जमीन पर तेज चमकदार वस्तुओं की पहचान करने में सक्षम अपने पहले रिमोट-सेंसिंग सैटेलाइट का प्रक्षेपण करने की तैयारी की है। सरकारी चाइना न्यूज सर्विस ने परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक ली डेरेन के हवाले से बताया है कि 10 किलोग्राम वजनी इस छोटे उपग्रह लूओजिया-1ए हुबेई प्रांत के वुहान विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है।
यह सैटेलाइट एक बेहद संवेदनशील नाइट विजन कैमरे से लैस होगा, जो 100 मीटर तक की विभेदन क्षमता वाला होगा। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शिक्षाविद ली डेरेन के मुताबिक यह सैटेलाइट इस साल प्रक्षेपित किया जाना है। यह यांग्त्जी नदी पर बने पुलों जैसे अपने तय पर्यवेक्षण क्षेत्र में बेहद प्रकाशवान संरचनाओं की पहचान करने में सक्षम होगा।