Thursday , December 19 2024

बड़े दिल के होते हैं समाजवादी, घोषणापत्र की सभी बातें लागू करेंगे: अखिलेश

akhileshउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को बीजेपी और बसपा को निशाने पर लेते हुए अपने कार्यों का बखान किया और कहा कि समाजवादी बड़े दिल वाले होते हैं.

उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति और मुद्दों पर बात करते हुए संभल के गली-मोहल्लों तक की समस्याओं का जिक्र किया और सरकार बनने पर निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि बदायूं कांड को सपा सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत अंजाम दिया गया.

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी और बसपा को निशाने पर लेते हुए अपने कार्यों का बखान किया और कहा कि समाजवादी बड़े दिल वाले होते हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग बड़े दिल के होते हैं, घोषणापत्र में लिखी हर बात को आपके बीच लागू करेंगे. पहले हमने एंबुलेंस सुविधा दी और अब बेहतरीन जिला अस्पताल देंगे. बिजली का इंतजाम और भी बेहतर करेंगे, 24 घंटे तक बिजली देने की व्यवस्था करेंगे.

बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री हमें बदायूं वाले कारनामे की याद दिला रहे थे जबकि केंद्र की सीबीआई ने ही जांच में बदायूं कांड का सच उजागर किया था. बदायूं की घटना को लेकर हमें बदनाम किया गया.

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को ना सिर्फ उत्तर प्रदेश से बल्कि पूरे देश से हटाएंगे. हमने गठबंधन इसीलिए किया है. हमारे गठबंधन से बीजेपी में जबरदस्त बौखलाहट है, इसीलिए मोदी से लेकर बीजेपी के छुटभइये नेता तक गठबंधन को निशाना बना रहे हैं. दरअसल उनके पैरों तले की जमीन खिसक गए ;