Sunday , December 29 2024

एयर एशिया की सेल, केवल 1,099 रुपए में करें हवाई यात्रा

एयरलाइंस कंपनिया ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते आॅफर देती रहती हैं। एक बार फिर किफायती विमानन सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अपने फ्रेश सेल ऑफर की घोषणा की है, जिसमें मात्र 1,099 रुपए में प्रमोशनल ऑफर के तहत हवाई सफर की पेशकश की गई है।

 img_20170219072358टिकट की इस दर में सभी कर शामिल हैं। हालांकि कंपनी की ओर से पेश किया गया यह ऑफर सिर्फ एक रुट की उड़ान के लिए ही पेश किया गया है।
कब तक बुक करा सकेंगे टिकट: कंपनी के इस ऑफर से तहत आपको 19 फरवरी 2017 तक ही टिकट बुक कराने होंगे। इसके बाद बुक कराए गए टिकट पर यह सुविधा लागू नहीं होगी। यानी आपके पास सिर्फ 1 दिन का ही वक्त है।
कब कर पाएंगे यात्रा: 19 फरवरी 2017 तक बुक कराए गए टिकिटों पर आप 14 अप्रैल 2017 से लेकर 30 अप्रैल 2017 तक ही टिकिट बुक करा पाएंगे। आपको बता दें कि एयर एशिया इंडिया का 1,099 ऑफर सिर्फ गुवाहाटी-इंफाल रुट के लिए ही उपलब्ध है।
अन्य आकर्षक ऑफर भी: एयर एशिया इंडिया के अन्य आकर्षक ऑफर के अंतर्गत आपको कोच्चि से बैंगलुरु और बैंगलुरु से हैदाराबाद के लिए 1,499 रुपए और गोवा से बैंगलुरु के लिए 1,599 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं विशाखापट्टनम बैंगलुरु रूट के लिए यह किराया 1,699 रुपए है। एयर एशिया इंडिया ने हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उसका यह प्रमोशनल ऑफर कितनी सीटों के लिए उपलब्ध रहेगा।
 .