Sunday , December 29 2024

23 दिन बाद ट्रम्प का नया ऑर्डर, US में नहीं जा पाएंगे ये इन 7 देशों के लोग

ट्रंप अपनी जिद पर बुरी तरह से अड़ चुके हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने इमिग्रेशन को लेकर नया ऑर्डर ड्राफ्ट किया है। इसके मुताबिक भी उन्हीं 7 मुस्लिम देशों के लोगों की यूएस में एंट्री पर बैन लगाने की बात कही है जो पहले के ऑर्डर में शामिल थे।

img_20170220083521

सिर्फ उन्हीं ट्रैवलर्स को छूट मिलेगी जिनके पास पहले से ही अमेरिका आने का वीजा है। भले ही उन्होंने इसका इस्तेमाल न किया हो। बता दें कि ट्रम्प ने 27 जनवरी को इमिग्रेशन बैन को लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के एक सीनियर अफसर का कहना है कि फेडरल कोर्ट्स के आपत्ति के चलते इमिग्रेशन और रिफ्यूजी बैन वाले ओरिजिनल ऑर्डर में सुधार किया गया।
“लेकिन रिवाइज्ड ऑर्डर में भी 7 मुस्लिम देशों इराक, ईरान, सीरिया, सोमालिया, सूडान, लीबिया और यमन के लोगों के यूएस में आने पर बैन बरकरार रखा जाएगा।” अफसर के मुताबिक, “ग्रीन कार्ड होल्डर्स, अमेरिका या फिर किसी अन्य देश की डुअल सिटिजनशिप रखने वालों के इससे छूट रहेगी।”
 
ट्रम्प ने 7 मुस्लिम देशों के लोगों के इमिग्रेशन पर बैन लगाया था
ट्रम्प ने 27 जनवरी को जिन 7 मुस्लिम देशों के लोगों के इमिग्रेशन पर बैन लगाया था, उनमें इराक, ईरान, लीबिया, सूडान, सीरिया, सोमालिया और यमन हैं।तब व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ द स्टाफ रींस प्रीबस ने कहा था, “हमने इन 7 देशों को चुना तो इसकी एक खास वजह है।” “कांग्रेस और ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन, दोनों ने इन 7 देशों की पहचान कर रखी थी कि वहां खतरनाक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।” प्रीबस ने कहा था, “अब आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां एक तरह की समस्याएं हैं, जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश।”
 
कहा था- 120 दिन तक अमेरिका नहीं आ सकेंगे रिफ्यूजी
यूएस रिफ्यूजी एडमिशन्स प्रोग्राम को 120 दिन के लिए बंद कर दिया गया था। ये तभी शुरू किया जाएगा जब ट्रम्प कैबिनेट के मेंबर्स उसकी अच्छी तरह जांच कर लेंगे। ऑर्डर के मुताबिक, इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोग भी 90 दिन तक अमेरिका में एंट्री नहीं ले सकेंगे। उन्हें वीजा नहीं मिलेगा।