Thursday , January 16 2025

महानायक गुजरात के ‘गधों’ का प्रचार न करें: अखिलेश यादव

31_01_2017-akhilesh-chatanyaयूपी के सीएम अखिलेश यादव ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में सोमवार को रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया.

अपने भाषण में अखिलेश ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम हर हफ्ते रेडियो पर एकतरफा मन की बात करते हैं पर कभी काम की बात नहीं करते हैं.

चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें रायरबरेली, अमेठी, बनारस, कौशांबी और इलाहाबाद शामिल हैं.

इन्हीं सीटों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन के पति और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया.

अखिलेश ने अपने भाषण में सीधे तौर पर अमिताभ बच्चन का नाम लेकर उनसे आग्रह किया कि वे गुजरात के गधों का विज्ञापन करना बंद कर दें.

अखिलेश ने आरोप लगाया कि गुजरात के लोग, अमिताभ बच्चन से गुजरात के गधों का विज्ञापन करवा ले रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने यूपी में सिर्फ कब्रिस्तान बनवाए हैं.

उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन है जो प्रधानमंत्री मोदी को हमारे बारे में इस तरह की सूचना देता है.

इसके बाद अखिलेश ने होली की फगुवाहट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बुरा न मानें और विज्ञापन की पूरी लाइनें पढ़कर वहां बैठी जनता को सुना दीं.

अखिलेश ने ये भी कहा कि यूपी के समाजवादी इस बार सिर्फ रंगों की नहीं बल्कि लट्टमार होली खेलने के लिए तैयार हैं.

समाजवादी साइकिल बहुत तेज चलाते हैं, हम तेज चलेंगे और लोगों की मदद करेंगे.