Thursday , January 16 2025

यूपी चुनाव: मायावती ने बताया नरेंद्र दामोदर मोदी यानी ‘निगेटिव दलित मैन’

mayawati_650x400_61483610064सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले जनसभाओं में नेताओं की जुमलेबाजी जारी है। उरई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुजन समाज पार्टी की नई परिभाषा के जवाब में आज बसपा की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का नया दीर्घ रूप दिया।सुलतानपुर की चुनावी सभा में मायावती ने नरेन्द्र दामोदर मोदी को नया नाम यानी ‘निगेटिव दलित मैन’ दे डाला। मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित विरोधी हैं। अगर वह जुमलेबाजी करते हैं तो दलित की बेटी जुमलेबाजी में कम नही। मैं आज आपको मोदी का नया नाम बता रही हूं। मायावती ने कहा कि नरेंद्र का मतलब निगेटिव, दामोदर का मतलब दलित और मोदी का मतलब मैन। यानी निगेटिव दलित मैन। यह भी पढ़ें- उरई में बोले मोदी, बसपा का मतलब ‘बहन जी संपत्ति पार्टी’ मायावती ने कहा कि मोदी ने ही देश को पीछे ढकेला है। जनता उनकी जिद के कारण ही नोटबंदी से अभी तक नही उबर पाई है। उनके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं जबकि मोदी ने अपने चेहेतों का कालाधन ठिकाने लगवाया। इसके बाद तो मोदी को विरोधियों को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार नही है। प्रधानमंत्री शादी करके अपने पत्नी को छोड़ दिया। यह गलत बात है। भाजपाई जुमलेबाजी में माहिर हैं। बसपा को बहन जी संपत्ति पार्टी कहकर जुमला छोड़ा है। हम स्पष्ट कर दें कि बसपा पार्टी बाद में है पहले वो मूवमेंट है। प्रधानमंत्री द्वारा उरई की सभा में की गई जुमलेबाजी का यही जवाब है। हम भी उनके नाम का मतलब बता देते हैं।