Saturday , January 18 2025

मनोज सिन्हा बनए गए बीजेपी के स्टार प्रचारक

लखनऊ । यूपी संसदीय बोर्ड ने मनोज सिन्हा को स्टार प्रचारक बनाया है । लिकनिर्माण टाइम्स ने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि बीजेपी को बहुमत मिला तो साफ़ छवि के नेता मनोज सिन्हा यूपी के सीएम के रेस में  सबसे आगे है । खबर के बाद मनोज सिन्हा को जेड श्रेणी की सिक्युरिटी मिली उसके बाद आज स्टार प्रचारक बनाया गया है ।