गाजीपुर (उप्र)। समाजवादी पार्टी की सांसद एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने यहां कहा कि भाजपा के न काम अच्छे हैं, न भाषा अच्छी है। चुनाव में वोट हासिल करने के लिए ये लोग जाति और धर्म का सहारा ले रहे हैं। भाजपा के लोगों को समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश की जनता को काम करने वाला मुख्यमंत्री मिल गया है।
गाजीपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिम्पल ने कहा कि सूबे में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर भारतीय जनता पार्टी में खिसियाहट बढ़ गई है, इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश पर वार किए जा रहे हैं। भाजपा के नेता जब भी मुंह खोलते हैं तो जहर ही उगलते हैं।
डिम्पल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौने तीन साल से सिर्फ मन की बात करते हैं, जबकि अखिलेश यादव काम करते हैं। मोदी जी ने अब तक कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री जनता को बताएं कि उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में जनता के हित में कितने काम किए हैं?
उन्होंने कहा, “मोदी जी ने पहले लोगों को झूठे सपने दिखाकर देश की सत्ता हासिल की और अब झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।”
डिम्पल ने कहा, “मोदी जी ने बिजली को हिंदू-मुस्लिम बना दिया। देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी हालत कर दी कि अब तो दो हजार का नकली चूरन नोट एटीएम से निकलने लगा है। इन पर कौन भरोसा करेगा। मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “भाजपा और बसपा के लोग तीन बार मिलकर यूपी में सरकार बना चुके हैं। आप लोग इनके बहकावे में मत आइएगा। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।”