Wednesday , January 1 2025

इस शख्स की अजीब ख्वाहिस, मृत भाई के कंधे से निकाला जाए टैटू

लंकाशायर। हो सकता है कि यह अब तक का सबसे अजीबोगरीब पोस्ट हो। Reddit यूजर ‘jaggedllama’ की एक पोस्ट फेसबुक पर लंकाशायर में खरीद / बेचने / स्वैप ग्रुप में देखने को मिली। वास्तव में, इस यूजर ने अपने कजिन का टैटू हटाने को लेकर एक रिक्वेस्ट की थी। उसके इस कजिन की मौत हो चुकी है।

tattoo_making_2017223_13507_23_02_2017 (2)उसने पोस्ट किया था ‘मैं एक ट्रेनी डाॅक्टर की तलाश में हूं जो मेरे मृत कजिन का टैटू हटा सके और उस स्किन को मेरे कंधे पर लगा सके।’

उसने स्टेटस का स्क्रीन शाॅट भी अपलोड किया जिसमें टैटू की तस्वीर भी थी।

इस तरह के पोस्ट को लेकर लोगों ने उसे लताड़ा और कहा ‘उम्मीद है यह एक मजाक हो।’

display(1)