Thursday , January 16 2025

SC ने कलिखो पुल की आत्महत्या की जांच पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल की आत्महत्या की स्वतंत्र जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने कथित तौर पर पूर्व सीएम की आत्महत्या से पहले लिखे गये पत्र की जांच की मांग पर भी सुनवाई से इनकार कर दिया।SC ने कलिखो पुल की आत्महत्या की जांच पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

इससे पहले कलिखो पुल की पत्नी की ओर से पति की मौत की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस लेने की मांग की गयी थी। उनकी ओर से कोर्ट में कहा गया कि हम कोर्ट में सुनवाई से पहले अन्य कानूनी विकल्पों को आजमाना चाहेंगे। कालिखो पुल की मौत की जांच प्रशासनिक स्तर पर कराने की बात कही गयी थी।
गैरतलब है कि पिछले वर्ष नौ अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के सीएम कलिखो पुल ने अपने ईटानगर स्थित नीति विहार के सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली थी। पुल के आत्महत्या की वजह कथित तौर पर उनके 60 पेज वाले सुसाइड नोट को माना जा रहा है।
जिसमें उन्होंने कई सीनियर जजों पर गंभीर आरोप लगाए थे।इनमें से दो जज रिटायर हो चुके हैं। जबकि दो अभी सेवा में हैं। इस सुसाइड नोट में पुल ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।