Thursday , January 16 2025

फिर शर्मसार हुई दिल्ली : विदेशी छात्रा संग छेड़छाड़, स्केच के जरिए पकड़ा गया आरोपी

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है. दिल्ली के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाली चीनी छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई है. हालांकि, स्केच की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, दिल्ली के पॉश इलाके कैलाश कॉलोनी में हुई इस घटना ने महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है.फिर शर्मसार हुई दिल्ली : विदेशी छात्रा संग छेड़छाड़, स्केच के जरिए पकड़ा गया आरोपी

पॉश इलाके कैलाश कॉलोनी में रहने वाली चीनी छात्रा संग घटना

दिल्ली के पॉश इलाके कैलाश कॉलोनी में रहने वाली एक चीनी छात्रा, जो दिल्ली के नामी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है, की शिकायत पर एक माली को गिरफ्तार किया गया है. असल में मामला फरवरी का है. आरोप है चाइनीज स्टूडेंट ने अवनीश उर्फ़ महावीर नाम के माली से दो फ्लॉवर पॉट खरीदे थे. जिसके बाद आरोपी आए दिन इस इलाके में आने लगा और 27 फ़रवरी को इ
सने चीनी छात्रा संग छेड़खानी की.

 स्केच बनवाया, जिसके बाद पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया

इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की और फिर ये आरोपी इलाके से गायब हो गया. पीड़िता ने आरोपी का स्केच बनवाया, जिसके बाद पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 250 लोगों से पूछताछ के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 का मामला दर्ज कर आरोपी माली को गिरफ्तार कर लिया है.