Saturday , January 18 2025

वाराणसी में अखिलेश-राहुल के रोड शो में उमड़ी भीड़, डिंपल भी रही मौजूद

road-show-main1488625811_bigआज वाराणसी की सडके रोड के चलते जनसैलाब से  लबालब भरी रही।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी का संयुक्त रोड शो चल रहा है। कचहरी स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत हुई। करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो गोदौलिया तक जायेगा। इसके बाद दोनों नेता काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे।

वाराणसी के चौकाघाट इलाके में सपा-कांग्रेस के रोड शो में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बाद पथराव भी हुआ। इस रोड शो में रथ पर अखिलेश, राहुल गांधी और डिंपल यादव मौजूद हैं। लोगों ने अपने घरों की छत से फूल भी बरसाए।