Thursday , December 19 2024

लखनऊ के अमीनाबाद में भीषण आग से लाखों का नुकसान

04_03_2017-fire-in-lko लखनऊ,प्रदेश की राजधानी के अमीनाबाद मार्केट में आज आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आज अमीनाबाद इलाके में हनुमान मंदिर के पास सुबह उस समय खलबली मच गई जब एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई।
लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें भी आ गईं। यहां पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से कितने रुपये का नुकसान हुआ है इसकी पड़ताल की जा रही है।
गलियों में नहीं घुस पाई दमकल
अमीनाबाद में सुबह तड़के कपड़े की दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। संकरी गली होने की बजह से दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा पा रही थी। आग लगने से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार आग लगने के बाद भी प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किये। व्यापारियों ने हजरतगंज की तरह अमीनाबाद में भी अग्निशमन विभाग का कार्यालय खोले जाने की मांग की है।