Sunday , April 20 2025

उत्तर कोरिया और मलेशिया ने एक-दूसरे के नागरिकों के देश छोड़ने पर लगाई रोक

मलेशिया ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या के बाद उत्तर कोरिया और मलेशिया के बीच ठन गई है। उत्तर कोरिया ने अपने देश में रह रहे मलेशियाई नागरिकों के देश छोड़ने पर जहां रोक लगा दी, तो उसके जवाब में मलेशिया ने भी उतर कोरियाई नागरिकों को देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है।
Malaysia says barring North Koreans from leaving