Thursday , January 9 2025

LIVE videoलखनऊ: यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकियों को घर में घेरा, मुठभेड़ जारी

brekin-1उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है. यहां के ठाकुरगंज की हाजी कॉलोनी के एक मकान में सैफुल्लाह और शकील समेत तीन संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं.

Latest visuals from Thakurganj area of Lucknow, where a suspect is holed up by UP ATS (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/AjFekQmsNV

 

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में छुपे संदिग्ध आतंकी के बारे में शुरुआती सूचना केरल के एटीएस द्वारा ख़ुफ़िया विभाग को दिया गया था। आपको बता दें की पुलिस इस आतंकी को गुप्त तरीके के पकड़ने के लिए वह जैसे ही पहुंची आतंकी ने पुलिस और एटीएस पर फायरिंग शुरू कर दी।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस और आतंकी के बीच बीते एक घंटे से गोलीबारी जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेकर उस घर को घेर रखा है जिसमे संदिग्ध आतंकी छुपा हुआ है। वहीँ इस ऑपरेशन के लिए 20 स्पेशल कमांडो मौके पर पहुंच गये हैं। ऑपरेशन के दौरान आम लोगों को घर से निकलने को मना किया गया है।