Thursday , December 19 2024

UP LIVE: सुबह 9 बजे तक वाराणसी में 12% और भदोही में 15.81% वोटिंग, मतदान जारी

evm_1462362396 (1)पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के सात जिलों में राज्य विधानसभा चुनावके सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक वाराणसी में 12 फीसद मतदान हुआ है। भदोही में 15.81 फीसद वोटिंग हुई है। वहीं, सोनभद्र में 11 फीसद मतदाताओं ने वाटिंग की है। वाराणसी के पिण्ड्रा से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने वोट डाला। अजय राय ने मतदान करने के बाद कहा कि सातवें चरण में मतदाता ‘जुमलेबाजी’ के खिलाफ वोट डालेंगे।

कई जगह ईवीएम मशीन में खराबी आने से देर में मतदान शुरू हो सका है। मिर्ज़ापुर में मड़िहान विधानसभा के नक्सल प्रभावित राजगढ़ ब्लॉक के करौदा बूथ पर ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर आई। इसके बाद एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। भदोही की तीन विधानसभाओं में अब तक चार बूथों पर ईवीएम की खराबी से मतदान बाधित हुआ। हालांकि, कुछ देर बाद दो जगह वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा औराई विधानसभा के डेरवा के बूथ नं-2 पर मशीन में खराबी की वजह से आधे घंटे मतदान प्रभावित हुआ है।