Thursday , January 16 2025

साढ़े पाच लाख का इनामी बदमाश को पुलिस ने घेरा मुठभेड़ जारी

brekin-1उत्तर प्रदेश  के चित्रकूट जिले में   इनामी बदमाश को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया है . डकैत बबुली कोल का उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में आतंक फैला रखा था . इसके ऊपर यूपी पुलिस साढे पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था .

डकैत बबुली कोल कुछ दिन पहले साथी डकैतों ने एक घंटे तक फायरिंग की और ट्रेन सा इंतजार कर रहे व्यापारियों को लूटा। ज्यादा माल न मिलने पर डकैतों ने स्टेशन मास्टर के केबिन में तोड़फोड़ की। डकैतों के जंगल में घुसने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंची।

इनामी डाकू बबली कोल अपने गिरोह के साथ कई दिनों से स्टेशन के पास जंगल में देखा जा रहा था। रवविार रात एक बजे के बाद उसने स्टेशन पर धावा बोला। डकैतों ने स्टेशन में घुसते ही खिचड़ी के त्रिवेणी मेला से दुकानें समेट ट्रेन के इंतजार कर रहे दर्जन भर छोटे व्यापारियोंको पीट कर लूट लिया। इसके बाद उसके साथियों ने स्टेशन मास्टर की केबिन में घुसे और सब कुछ तहस-नहस कर डाला।