Thursday , January 16 2025

पुलिस ने ‘उठाई’ नो पार्किंग में खड़ी बाइक, सवार भी चेन पर लटका रहा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब ही घटना देखने को मिली है. यहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी नो पार्किंग में खड़ी एक बाइक को ‘टो’ कर के ले जाने लगे. लेकिन, बाइक सवार उसे नहीं ले जाने की जिद करने लगा. पुलिस ने नहीं मानी और बाइक सवार भी पीछे नहीं हटा. इसके बाद जो नजारा दिखा उसे देखकर सभी दंग रह गए.

Bikeपुलिस ने बाइक को टो कर लिया लेकिन साथ ही बाइक सवार भी बाइक पर बैठा रहा. पुलिस जब वहां से चली तो वह टोईंग वैन की चेन से लटकता रहा. आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसे लेकर काफी तमाशा हुआ. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आप भी देखिए…

देखें वीडियो :