Sunday , December 29 2024

कश्मीर मुद्दे पर भारत ने संयुक्त राष्‍ट्र में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

स्विटजरलैंड के जेनेवा में चल रही संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार समिति की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को नीचा देखना पड़ा है। समिति की 34वीं सालाना बैठक के दौरान भारत ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए साफ कर दिया कि पूरा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है। इसको लेकर कहीं कोई मुद्दा नहीं है।

C6d-KhjUwAACarrमुद्दा हमारे उस हिस्से का है जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हुआ है। भारतीय प्रतिनिधि ने साफ किया कि असली समस्या तो सीमा पार से हो रहे पाक परस्त आतंकवाद को लेकर है, हमें अचंभा है कि इस मुद्दे (आतंकवाद) पर पाकिस्‍तान हाईकमीशन चुप है।

पाकिस्तान स्टेट पॉलिसी के रूप में हमेशा से ही आतंकवाद को पोषित करता रहा है जिसका नुकसान उसके पडोसी मुल्कों को उठाना पड़ता है। 
 

Whole State of J&K is integral part of India.Pak remains in illegal occupation of part of our territory-India at 34thUNHRC session in Geneva