Sunday , December 29 2024

टूट गई वीना मलिक की शादी, पति से खुद लिया तलाक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पति असद खत्तक से ‘खुला’ यानी तलाक ले लिया है. इस्लामी कानून के मुताबिक औरत जब खुद तलाक चाहती है तो उसे ‘खुला’ के लिए आवेदन करना होता है.

veena_malikfinal_1489197409_749x421पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वीना मलिक के वकील अली अहमद ने इसकी पुष्ट‍ि कर दी है. उन्होंने बताया कि वीना के खुला के लिए आवेदन करने के बाद इस साल 31 जनवरी को ही स्थानीय पारिवारिक अदालत ने इस बारे में आदेश दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई और जानकारी देने से इंकार कर दिया है.

वीना और असद की शादी 25 दिसंबर, 2013 को हुई थी और उनके इस शादी से दो बच्चे भी हैं. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार वीना फिल्मी करियर में वापस जाना चाहती थीं, जिसको लेकर उनकी अपने ससुराल वालों से पटरी नहीं बैठ रही थी. इस बारे में वीना और असद ने कुछ भी कहने से इंकार किया है.

वीना मलिक ने दुबई में उद्योगपति असद बशीर खान खत्तक से विवाह किया था. असद बशीर का कारोबार दुबई के साथ-साथ अमेरिका में भी है और वह वीना के पिता के मित्र के बेटे हैं. भारतीय एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने के बाद वीना मलिक भारत में भी काफी लोकप्रिय हुई थीं.