Saturday , December 28 2024

संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म नही तय हुआ यूपी सीएम का नाम

brekin

नई दिल्ली । बीजेपी  संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हुआ । यूपी सीएम के नाम पर अभी निर्णय नही हुआ प्रवेक्षक विधायक दल की बैठक के बाद सर्वसमत्ति से नाम तय करके राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे जिस पर अमित शाह की मोहर के बाद सीएम की नाम की घोषणा होगी ।

जेपी नड्डा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए वैकैया नायडू और भूपेंद्र यादव प्रवेक्षक बनाए गए जो चुने विधायको से मिलकर राय लेगें इस निर्णय को अमित शाह की मोहर लगने के बाद नाम की आधिकारिक घोषणा किया जाएगा । 16 मार्च तक यूपी के सीएम पद के नाम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है ।