Thursday , January 16 2025

राजनाथ बीजेपी में नम्बर दो की हैसियत है बड़े राष्ट्रीय नेता है,यूपी नही आना चाहेगे

Rajnath-Singh-On-Mike1

अशोक कुमार गुप्ता, लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सीएम कौन होगा? इस पर फैसला अभी तक बीजेपी नहीं कर पायी है। हालांकि आज   लखनऊ में आयोजित विधायक दल की बैठक में फैसला लेने की बात कही जा रही है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे अधिक तैर रहा है, लेकिन राजनाथ सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ये बातें बेकार और अनावश्यक है।

ऐसी खबर है कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को यूपी की कमान मिल सकती है। हालांकि तीन बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और 17 साल से केन्द्रीय राजनीति में सक्रिय राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी के लिए इच्छुक नहीं हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि राजनाथ का कद केन्द्रीय राजनीती में मोदी के बाद दुसरे नम्बर पर है लिहाज से यूपी का सीएम नही बनेगे पार्टी अगर यह जिम्मेदारी देगी तो ठुकरा देगे । भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटें मिली है। जनता का इतना बड़ा जनादेश भाजपा के लिए जितनी बड़ी खुशियों की सौगात लाया है, वहीं 2019 के आम चुनाव को देखते हुए उतने ही असमंजस में डाल रहा है। इसलिए भाजपा और संघ दोनों जनता के इस भरोसे को खोना नहीं चाहते। सूत्र बताते हैं कि यही वजह कि कई दौर की बैठकों के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य अन्य शीर्ष नेता एक राय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कड़ी में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अनुभव, राजनीतिक कुशलता, प्रशासनिक दक्षता और सभी को साधने की कला में यूपी के सभी नेताओं पर भारी हैं।