Sunday , December 29 2024

चीन-पाक के CPEC से हो रहा है भारत की संप्रभुता का उल्लंघन

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का जिक्र किया। संसद में इसका विरोध करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीपीईसी वजह से भारत की संप्रभुता का उल्लंघन हो रहा है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजर रहा है।

cpec_1489635870बता दें कि सीपीईसी चीन के मुस्लिम प्रांत शिंजियांग और पाक अधिकृत पीओके से गुजर रही है, लेकिन इससे भारत को नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि 46 अरब डॉलर की लागत से बनने वाला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) इसी इलाके से होकर गुजरेगा। वहीं, चीन की इस योजना पर भारत कई बार आपत्ति जता चुका है। इससे पहले सितंबर में हुए जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन-पाक के सीपीईसी का विरोध किया था।

बहुत पहले आई डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 46 अरब डॉलर की लागत से बनने वाली सीपीईसी योजना को कानूनी तौर मान्यता दिलाने के लिए पाकिस्तान इस इलाके के संवैधानिक दर्जे को बढ़ाने पर विचार कर रहा था। उस रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया था कि इस कदम से पूरे कश्मीर क्षेत्र के भविष्य को लेकर पाकिस्तान के रुख में ऐतिहासिक बदलाव का देखने को मिल सकता है।