Saturday , January 18 2025

प्रमुख सचिव आवास ने रोकी एलडीए के काम और भुगतान


brekin

सरकार बदलते ही व्यूरोक्रेट किस तरह पाला बदलते है उसका उदाहरण एलडीए के निर्माण कार्यो में बरती जा रही अनियमितता और कार्यो के भुगतान और आवंटन को अग्रिम आदेश तक रोकने का सख्त आदेश दिया है ।

कई दिनों से तबड़तोड़ भुगतान एलडीए में हो रहा था साथ ही आचार संहिता खत्म होने के बाद से नए कामो का आवंटन और पुराने बिलो की भुगतान की शिकायत मिल रही थी । इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शासन से प्रमुख सचिव आवास ने सभी भुगतान ,कामो का आवंटन और पुराने कामो को कराने पर रोक लगा दी है ।