Thursday , December 19 2024

बड़ी खबर : बद्री सर्राफ के प्रतिष्ठान पर आयकर का छपा

brekinलखनऊ सुबह 8 बजे बद्री ज्वैलर्स की प्रतिष्ठान पर आयकर और सेल टैक्स का छपा पड़ा है . नोटबंदी के दिन बहुत ज्यादा सेल करने को लेकर लखनऊ के सर्राफा व्यवसाइयो के प्रतिष्ठान पर ताबड़तोड़ छापामारी शुरू हो गई है .सत्ता परिवर्तन के बाद यूपी पुलिस आयकर और सेलटैक्स के अधिकारियों को छापामारी में फ़ोर्स उपलब्ध करानी शुरू कर दिया है . अखिलेश सरकार में पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध नही कराने से आयकरविभाग  इसकी शिकायत कर्द सरकार से कई बार कर चुकी थी .