Sunday , December 29 2024

ऑस्ट्रेलिया में ‘हेट क्राइम’, भारतीय पादरी पर जानलेवा हमला

कथित तौर पर भारतीयों के खिलाफ चल रहा ‘हेट क्राइम’ दुनिया के बाकी देशों में भी दिखने लगा है। अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भारतीय मूल के पादरी पर जानलेवा हमला हुआ है। हत्या करने वाले शख्स की उम्र करीब 72 साल बताई जा रही है। हमला उस वक्त हुआ जब पादरी चर्च में प्रार्थना सभा को संबोधित कर रहे थे।

attack-on-indian-priest_1489980343मीडिया की खबरों के मुताबिक सिरफिरे ने पादरी रेव टॉमी कालाथूर मैथ्यू पर चीखते हुए कहा कि तुम भारतीय हो, तो जरूर मुस्लिम या हिंदू होंगे और एक प्रार्थना सभा को संबोधित करने का तुम्हें हक नहीं है।

इससे पहले भी हमलावर को पिछले साल जून में हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई। पादरी रेव को गंभीर चोटें आईं हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये हमला मेलबर्न में ईसाई चर्च के अधिकार क्षेत्र को लेकर किया गया है।

अमेरिका में भारतीयों पर हमले जारी

बता दें कि भारतीयों पर हमले सुर्खियों में बने हुए हैं। लंबे समय तक सुर्खियों में रहा भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या का मामला ताजा उदाहरण है। श्रीनिवास पर कंसास में हमला किया गया था। इतना ही नहींं भारतीय मूल के बिजनेसमैन हरनिश पटेल भी इन हमलों के शिकार हुए। इन पर साउथ कैरोलिना में अटैक हुआ था, 2015 के बाद वह पांचवें भारतीय हैं, जो कि हेट क्राइम यानी नस्लभेद का शिकार बने।

इस हमले के बाद भारत ने इसका पुरजोर विरोध किया और अमेरिकी सरकार की ओर से मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। भारतीय इंजीनियर पर हमला करने वाले शख्स ने गोली मारते हुए कहा था कि ….निकल जाओ मेरे देश से। इस सब के बाद अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।